bharat canada vivad : कनाडा का खालिस्तानी आंतकीयों से संबध,संजय कुमार वर्मा का बयान
bharat canada vivad ने लिया नया मोड:संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा की खुफीया एजेंसी CSIS का खालिस्तानी आंतकीयों के साथ सीधा संबध है। भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी विवाद ग्रामाता ही जा रहा है। हरदीप निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जोली भारत के पूर्व हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा घसीटतें हुए कहा कि भारतीय राजनीयिक आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हुए है । जिस पर जवाब देते हुए संजय कुमार वर्मा ने मेलनी को खरी खोटी सुनाई। कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा ने खालिस्तानियों का घर बताया कनाडा को उन्होने कहा कि ट्रूडों सरकार खालिस्तानियों को पनाह दें रही है। उन्होंने कहा कि कनाडा की खुफीया एजेंसी CSIS का खालिस्तानी आंतकीयों के साथ सीधा संबध है। जिस तरीके से कनाडा उन्हें पनाह दे रहा है। यह सही नही है । संजय कुमार वर्मा ने कहा खालिस्तानी कैनेडियन है संजय कुमार वर्मा ने सीटीवी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि खालिस्तानी आंतकी कनाई है , इनका भारत से कोई संबंध नही है। उन्होंने कहा कि यह खालिस्तानी आंतकी भारत के खिलाफ काम करते है तो, ये भारत से कैसे हो सकते है और इन सब की वजह कनाडा के प्रधानमंत्री खुद ट्रूडों है। जिन्होने अपनी गलत नीतियों के कारण दोनो देशों के बीच संबंध को प्रभावित किया है । यह बयान उन्होंने भारत आने से कुछ समय पहले ही दिया है । इस पुरे मामले पर वर्मा ने कनाडा सरकार को खुब जमकर घेरा । – khushi sharma