Nitipath

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के छठे फेज की वोटिंग खत्म, किसकी जीत पक्की ?

Lok Sabha Election का आख़िरी फेज बाक़ी 4 जून को कौन जीतेगा बाज़ी ? भारत में इस समय Lok Sabha Election लोकसभा सीट के इलेक्शन 7 चरणो में होने थे जिसमें में से 6 चरणों के चुनाव 8 states और union territories की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को voting हो चुकी है. शाम के 5 बजे तक 57.7 percent voters अपने vote का use किया. नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मुताबिक इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुए. दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई. आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हुआ है 8 states और union territories की 58 लोकसभा सीटों पर शनिवार को vote खत्म हुआ. शाम 5 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 57.7 percent voter अपने right to vote का use किया आज छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे. Lok Sabha Electionआइए जानते है किस राज्य कितना percent हुआ voting बिहार :- बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों के करीब में 52.2 प्रतिशत vote शनिवार दोपहर 5 बजे तक अपने voting right का use किया .दिल्ली:- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर शनिवार को दोपहर 1 बजे तक 34.4प्रतिशत vote हुआ. दिल्ली में 53.7 प्रतिशत vote शनिवार दोपहर 5 बजे तक लोगो ने अपने voting right का use किया . हरियाण :- हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर दोपहर 5 बजे तक 55.9 प्रतिशत vote का use किया गया … झारखंड:- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत झारखंड में शनिवार को चार लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक लगभग 61.4 प्रतिशत voters ने वोट डाला . जम्मू-कश्मीर :- जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तेजी से जारी वोट के बीच शाम 5 बजे तक 51.3 प्रतिशत वोटर ने अपने वोट का use किया. ओडिशा :- ओडिशा में लोकसभा की छह सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.7 और विधानसभा की 42 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को 1 बजे तक करीब 35.7 प्रतिशत vote हुआ. ओडिशा में लोकसभा की छह सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 48.8 प्रतिशत vote हुआ और शाम 5 बजे तक में 59.6 प्रतिशत वोट हुआ. उत्तर प्रदेश :- Lok Sabha Election के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीट पर शनिवार दोपहर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत वोट हुआ. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार अपराह्न तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक इलाहाबाद में 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.38 प्रतिशत, बस्ती में 47.03 प्रतिशत, भदोही में 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज में 43.96 प्रतिशत, जौनपुर में 43.75 प्रतिशत, लालगंज में 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर में 43.89 प्रतिशत, फूलपुर में 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती में 43.50 प्रतिशत और सुलतानपुर में 45.31 प्रतिशत वोट हुआ उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 52.0 प्रतिशत वोट का use हुआ . बंगाल :- पश्चिम बंगाल के election commission officer (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, सबसे अधिक vote प्रतिशत तमलुक में 19.07 प्रतिशत रहा. इसके बाद बिष्णुपुर में 18.56, घटल में 18.27, बांकुरा में 17.69, झारग्राम में 16.22, कांथी में 15.45, मेदिनीपुर में 14.58 और पुरुलिया में सबसे कम 12.38 प्रतिशत vote हुआ और फिर शाम 5 बजे तक बंगाल में 78.0 प्रतिशत वोट हुआ. अब जानते है चुनाव के 7 वें यानि आख़िरी चरण के बारे में देश मे 1 जून को होगा लास्ट फेस का वोट जिसमे बिहार,हिमाचल,पंजाब,ओडिशा,चंङिगढ,झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल है यहाँ वोटिंग हो जाने के साथ ही देश में चुनाव संपन्न हो जाएँगे और इसके ठीक 3 दिन बाद यानि 4 जून को आयेंगे चुनाव के नतीज़े उसी दिन पीटीए चलेगा कि आने वाले अगले पाँच साल तक कौन सी पार्टी चलाएगी देश में सरकार.. तो 4 जून तक के इंतज़ार बीच आप बताएँ… आपको क्या लगता है इस बार किसकी बनेगी सरकार comment box में लिखकर ज़रूर बता   Pooja Mishra  
Read more
Swati Maliwal

Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल से क्यों हुई मारपीट, क्या ये है असली वजह ?

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से पिटाई अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्यसभा सांसद (Swati Maliwal ) स्वाति मालीवाल ने अपने साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए बताया कैसे वे 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थीं। वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और कहा कि केजरीवाल घर पर हैं और मिलने आ रहे हैं। उसी समय बिभव कुमार वहां पर आते हैं और “मुझसे मारपीट करने लग जाते हैं। बिभव ने मुझे सात-आठ थप्पड़ मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया। मुझे नीचे घसीट दिया। मालीवाल ने आगे कहा कि मेरा सिर सेंट्रल टेबल से टकरा गया। मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत जोर चिल्लाई, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। आखिर क्या वजह है, Swati Maliwal के साथ मारपीट की | मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज कर बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल वो पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। सूत्रों की माने तो स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा भेजा था लेकिन अब उन्हें अपना पद छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसे लेकर उनसे त्याग पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। इससे इनकार करने के कारण विवाद हुआ जिसके बाद ही बिभव कुमार के द्वारा उन पर हमला किया गया। सूत्रों के मुताबिक आप मालीवाल की राज्यसभा की सीट एक वरिष्ठ वकील को देने की बात कही जा रही है, जो अदालतों में केजरीवाल का मुकदमा देख रहे हैं। संजय सिंह ने उठाया दिल्ली पुलिस पर सवाल |Swati Maliwal आप नेता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर मामले से संबंधित जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मीडिया को लीक करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि मामले से जुड़ी गोपनीय सामग्री मीडिया के साथ और सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है। उन्होने बताया की क्योंकि ऐसा करने से उनकी राजनीतिक ज़रूरतें पूरी हो रही हैं, अन्यथा मैंने पहले कभी पुलिस को ऐसा कुछ करते नहीं देखा है। देश का कानून कहता है कि धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत एफआईआर को गोपनीय रखा जाता है। हालांकि, जैसे ही एफआईआर दर्ज की जाती है, इसे व्हाट्सएप के माध्यम से सभी मीडिया के साथ साझा किया जाता है और सभी एक्स हैंडल पर पोस्ट किया जाता है।” – Khushi Sharma  
Read more