Nitipath

Narrotam mishra

 

दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा की हार, क्या दूसरा मौक़ा संभव ? Narrotam mishra 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में तत्कालीन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हार ने सबको चौंका दिया है । 6 बार विधायक रहे नरोत्तम मिश्रा 30 साल बाद चुनाव हारे हैं. मध्य प्रदेश के दतिया से अपनी हार के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया । उन्होंने कहा “क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्म पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वह भी सही। मैं लौटकर आऊंगा ये वादा है।” चर्चायें ये भी ज़ोर पकड़ रही हैं कि शायद बीजेपी उन्हें उपचुनाव में मौक़ा दे सकती है ।  Narrotam mishra

Previous Post
Newer Post

Leave A Comment