West Bengal में Nirbhaya 2 जैसा मामला सबको हिला देने वाला, जांच जारी
West Bengal में Nirbhaya 2 जैसा मामला, हड़कंप मचा West Bengal की Nirbhaya 2 जैसे मामले ने सबको हेरत में डालने वाला था और अब महिला डॉक्टर के rape-murder की निष्पक्ष जांच की मांग पर देशभर में जारी West Bengal डॉक्टरों की हड़ताल के बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है। West Bengal RG Kar Medical College ऐंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला शुक्रवार को सामने आया था। हाई कोर्ट ने इस मामले में फटकार लगाते हुए कहा कि घटना के 5 दिनों के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची। कोट ने कहा कि पूरे आसार हैं कि सबूत मिटा दिए जाएंगे। ऐसे दुर्लभ मामलों में निष्पक्ष और सही जांच के लिए केस सीबीआई को सौंपना जरूरी है। आपको ये भी बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक की। मीटिंग के बाद आधिकारिक तौर पर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब शहर भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन और चिकित्सा पेशेवरों द्वारा देशव्यापी हड़ताल के बाद मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। -Khushi Sharma

