Heat Wave: देश भर में प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल, सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है,चिलचिलाती गर्मी और बढ़ता तापमान|
फ़िलहाल देश में और खासतौर पर उत्तर भारत के इलाकों में चिलचिलाती गर्मी और Heat Wave का दौर अभी जारी रहेगा । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चढते पारे की वजह से गर्मी अपने प्रचंड ताप की ओर बढती जा रही है.. गर्म हवाओं और तेज चल रही लू के कारण लोगों का घरों से निकलना एक बड़ी संकट बन चुका है, भारत मौसम विज्ञान विभाग [ IMD ]ने 6 राज्यों के लिए आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है, वो राज्य हैं;- राजस्थान , पंजाब ,मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश और दिल्ली । राजस्थान में एक जगह है फलोदी.. जहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। जिसके बाद मौसम विभाग ने वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है।भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने पंजाब , जम्मू और कश्मीर, उत्तरप्रदेश में भी Heat Wave के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को तापमान 48 डिग्री पार कर गया है और हर बीतते दिन के साथ बढती गर्मी को लेकर ऐसी स्थिति अभी कई दिनों तक बनी रह सकती है । मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों जैसे जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश ,गुजरात ,उत्तराखंड में भी पिछले कुछ दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा। तो सवाल है कि कब बदलेंगे गरमी(Heat Wave)के हालात ? उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सो में बीते दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन, 30 मई से इस गरमी की तीव्रता के कम होने की संभावना जताई जा रही है, मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अरब सागर से नमी के कारण देश के उतर पश्चिम और मध्य भागो में बारिश की सम्भावना है। देश के अलग अलग शहरों में मानसून की संभावित तारीख केरल ;- 31 मई या 1 जून को दिल्ली ;- 30 जून से 2 जुलाई युपी ;- 18 मई से 20 जून के बीच…. देश के लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार तो कर रहे हैं लेकिन सूरज का प्रचंड होता ताप फिलहाल आने वाले कुछ दिनों तक तो कम होने वाला नही है| -Khushi Sharma