Nitipath

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी का विवादित बयान वायरल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान करनाल से कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने एक controversial बयान दिया है। असंध से कांग्रेस विधायक गोगी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यदि उनकी सरकार आती है, तो असंध का हिस्सा होगा और वे अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे। उन्होंने कहा, “जो हमारी मदद में आ रहे हैं, जो भाईचारे में आ रहे हैं, हम पहले अपना घर तो भरेंगे ही।” इस बयान के बाद BJP ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए हैं।गोगी ने वायरल वीडियो पर reaction देते हुए कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और उनका मकसद यह था कि असंध जब जिला बनेगा तो उसे इंडस्ट्रियल हब बनाएंगे, जिससे उनके दोस्तों और रिश्तेदारों का भी भला होगा। उन्होंने नायब सिंह सैनी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें पहले अपना घर बचा लेना चाहिए। इसी बीच, फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 50 वोट पर उनकी सरकार एक नौकरी देगी। कांग्रेस के इन नेताओं के बयानों ने पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।इस चुनावी माहौल में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भी जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। शमशेर सिंह गोगी का विवादास्पद बयान: असंध को इंडस्ट्रियल हब बनाने का वादा हाल ही में, विनेश ने जींद में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के चुनाव चिन्ह की तुलना थप्पड़ से करते हुए कहा, “ताई हाथ का निशान, थप्पड़ का काम करेगा।” उनका यह बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है। विनेश ने यह कहा कि 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में जाकर लगेगा, और 10 साल में जो अपमान हुआ है, उसका बदला लेना है।विनेश फोगाट, जो ओलंपिक में बिना पदक लौटने के बावजूद देशभर में सहानुभूति का केंद्र बनीं, ने कहा कि वे अपनी पगड़ी और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं। उनके मुकाबले में भारत की पहली महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल और एअर इंडिया के पूर्व कैप्टन योगेश बैरागी भी हैं, जिससे चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है।हरियाणा के इस चुनाव में कांग्रेस के लिए शमशेर सिंह गोगी और विनेश फोगाट के बयानों ने एक नया विवाद खड़ा किया है। दोनों नेताओं के बयानों और उनकी चुनावी रणनीतियों का आगे क्या असर होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। ऐसे ही और खबरों के लिए जुङे रहे नीतिपथ न्युज से जय हिन्द | Pooja Mishra
Read more
Vinesh Phogat को 2024 ओलंपिक्स से हटाया गया: Overweight का मामला? जानें पूरा नियम

Vinesh Phogat को 2024 olympics हटाया गया: Overweight का मामला? जानें पूरा नियम

Vinesh Phogat Bhartiya Wrestling की स्टार को paris olympics से बाहर कर दिया गया है। Weight Test के समय विनेश का वजन 50 किलोग्राम की निर्धारित सीमा से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसकी वजह से उन्हें पेरिस olympics से बाहर कर दिया विनेश और उनकी टीम ने रातभर वजन घटाने की कोशिश की, लेकिन regulatory authorities द्वारा निर्धारित वजन सीमा में कोइ सुधार नहीं किया जा सका। Vinesh Phogat: क्या वजन बढ़ने के कारण 2024 ओलंपिक से हुईं बाहर? जानें इसके पीछे के कारण और नियम।” इसके चलते, Vinesh Phogat अब न तो फाइनल मुकाबला लड़ सकेंगी और न ही उन्हें कोई मेडल मिलेगा Vinesh Phogat का यह निराशाजनक पल है भारतीय खेलों के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए लंबे समय से मेहनत की थी और कई बार अपनी Wrestling की श्रेष्ठता साबित की थी। हालांकि, वजन की यह छोटी सी चूक उनके ओलंपिक सपनों को चकनाचूर कर गई है।इस incident  ने sports lovers और समर्थकों को निराश किया है, लेकिन Vinesh Phogat की मेहनत और संघर्ष की सराहना की जा रही है। उनके लिए यह समय काफी मुशकिल है, लेकिन future में उनकी वापसी की उम्मीदें अभी भी कायम हैं। अब खेल जगत की निगाहें आगे आने वाले competitions पर हैं, जहां विनेश अपनी वापसी की योजना तैयार करेंगी और अपने खेल करियर को नई दिशा देंगी। इसी के साथ जुड़े रहिए [नितीपथ न्युज] के साथ, हम लाएंगे आपके लिए सभी प्रमुख खेल अपडेट्स। धन्यवाद! – pooja mishra
Read more