उत्तराखंड: केदारनाथ चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई
उत्तराखंड: केदारनाथ चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई 2024 की (Uttarakhand Kedarnath) केदारनाथ यात्रा चार धाम यात्रा दुनिया की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक है,जिसमें आप चार धाम या मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ…. और अगले महीने साल 2024 की चार धाम की ये यात्रा शुरू होने जा रही है.. पिछले कुछ सालों में इन चार धामों में एक धाम श्री केदारनाथ जी की यात्रा पर जाने वाले लोगों की संख्या में रिकार्डिंग बढ़ोतरी दर्ज की गई है… केदारनाथ मंदिर केदारनाथ मंदिर, चारधाम तीर्थयात्रा का एक हिस्सा है, और यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। केदारनाथ मंदिर पांच केदारो में से एक है। ऐसी मान्यता है कि महाभारत के युद्ध के बाद पाँचो पांडव भाई कौरवो के हत्या के पाप से मुक्त होने के लिये शिव को खोजते हुए , केदारनाथ गए थे। 2024 की यात्रा कब शुरू होने वाली है ? केदारनाथ की यह यात्रा साल में 6 महीने के लिए खुलती है और 6 महीने के लिए बंद रहती है। दरअसल, चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया से शुरू होती है. इस बार मंदिर के कपाट भक्त्तगणों के लिए 10 मई सुबह 7 बजे खुलेंगे और 20 नवंबर को मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद होंगे। केदारनाथ धाम जाने का सही समय क्या हो सकता है ? मई – अक्टूबर , इस समय पर बहुत अधिक बर्फ़बारी नहीं होती। – दर्शन सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक किये जा सकते है। (Uttarakhand Kedarnath) केदारनाथ जाने का रास्ता आप केदारनाथ मंदिर जाने के किये किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते है। ट्रेन द्वारा – केदारनाथ के सबसे पास का रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है। ट्रेन से जाते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाद अगला स्टेशन ऋषिकेश है.. जहां से केदारनाथ धाम की दूरी लगभग 216 किलोमीटर है.. और ये दूरी आप सड़क मार्ग के द्रारा पूरा कर सकते हैं .. दरअसल सड़क मार्ग द्वारा ऋषिकेश से गौरीकुंड तक बस,टैक्सी या फिर अपने निजी वाहन से जा सकते हैं और गौरीकुंड में बनाए गए विशाल पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ी पार्क करके वहाँ से पैदल हैलीकाप्टर या घोडे़ से केदारनाथ पहुँच सकते हैं… साथ में एक ज़रूरी बात जान लीजिए कि अगर आप श्री केदारनाथ धाम तक के पहुंचने के लिए अगर आप helicopter बुकिंग कराना चाहते हैं तो चारधाम की official website पर जाकर आप Online helicopter Booking करा सकते हैं ..चार धाम की official website पर log in करके केदारनाथ सहित बाकी तीनों धामों की यात्रा की बुकिंग भी कर सकते हैं पंजीकरण की प्रक्रिया Uttarakhand Kedarnath रेजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होती है। यात्रा के दौरान Valid आईडी कार्ड साथ रखें। पंजीकरण के पोर्टल के लिए uttarakand gov के official website पर पंजीकरण करे.. चार धाम के लिए registration के लिए एक मोबाइल App भी है.. जिसके जरिए आप अपना और परिवार का registration करा सकते हैं ..इस बात का ध्यान रखियेगा कि Yatra Registration कराने के बाद ही आप मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.. उसके बिना नही -Khushi Sharma