Nitipath

akash anand

क्या [BSP] बहुजन समाज पार्टी में सब कुछ ठीक हो गया है … क्या Akash Anand की गलतियों को मायावती ने कर दिया माफ

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे AKASH ANAND को फिर एक बार सौपी उतराधिकारी पद की जिम्मेदारियां… लोकसभा चुनाव के बाद BSP ने लखनऊ कार्यालय हुई बैठक के दौरान मायावती ने भतीजे आकाश की पीठ थपथपाई . आपको बता दे कि 47 दिनो पहले लोकसभा चुनाव के बीच में ही आकाश के विवादित बयानों के कारण उन्हें अपरिक्व करार करते हुए …. पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था . मायावती ने अपने एक्स पर.

akash-anand

आखिर क्या है ,AKASH ANAND की वापसी की वजह  

त्रों  की माने तो आकाश की वापसी तो होनी ही थी . दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई है .जिसके पीछे की वजह कही न कही AKASH ANAND को पार्टी के पदों से हटाना भी बताया जा रहा है . फिलहाल पार्टी के पास मायावती के अलावा कोई खास बड़ा चेहरा नही है  और ऐसे में मायावती के बाद आकाश को ही पार्टी के बढे चेहरे के रुप में देखा रहा था . जो  पार्टी में युवाओ की पंसद थे. ऐसे में लखनऊ की बैठक में जिस अन्दाज़ में मायावती ने आकाश आनंद के सिर पर हाथ रखा, उससे इस बात के क़यास लगाया जा  है… कि मायावती आकाश आनंद की वापसी का फ़ैसला ले सकती हैं . दरसल ,उन्होनें अपनी कुछ रैलीयों में कई आपतिजनक टिप्पणियां की थी … जैसे सीतापूर की एक रैली के दौरान उन्होने बीजेपी को आतंकवादियों की पार्टी कहा था . ऐसे ही कई बयान उनकी रैलियों से आए . जिसके बाद उनके खििलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि शुरुआती चरणों के चुनाव में ही बीएसपी को अहसास हो गया था कि प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है। ऐसे में वह नहीं चाहती थीं कि हार का ठीकरा आकाश के सिर फूटे। 

फिलहाल बसपा में क्या चल रहा है 

मायावती ने कहा कि केंद्र की NDA सरकार स्थिर नहीं है। ऐसे में BSP के संगठन को मजबूत करके जनाधार को युद्धस्तर पर बढ़ाने के लिए काम करें। हर स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों ने संविधान बचाओजैसे मुद्दे भी उठाए। इस तरह के गलत प्रचार से लोग गुमराह हुए और अपनी पार्टी को नुकसान हुआ। बीएसपी ने सदस्यता शुल्क 200 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दिया है। फैसला हुआ कि बीएसपी इस बार यूपी का उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी। किसी राज्य में चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होगा। फिलहाल पार्टी में उपचुनाव की तैयारियों की भी चर्चा तेज है .

 

Khushi Sharma

Previous Post
Newer Post

Leave A Comment