Bihar News: तेजस्वी ने नवरात्र में खाई मछली तो लालू ने सावन में खाया था मटन, X यूजर्स बोले- मुसलमानों को खुश करने के लिए कुछ भी
सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व उप मुख्या मंत्री तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav की एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है…… ये विडियो एक हैलीकाप्टर के अंदर का है… जिसमें तेजस्वी यादव अपने एक साथी के साथ सवार हैं… इस विडियो में वो अपने चुनाव प्रचार बिजी schedule के बारे जिक्र करते हुए अपने हाथ में खाले की थाली दिखा रहे हैं… तेजस्वी यादव और उनके साथी दोनो की थाली में नान वेज खाना है… जिसको दोनो खाते हुए ये ये विडियो बनवा रहे हैं…intresting ये है कि खाना खाते हुए वो कैमरे पर अपने इस भोजन को लेकर Flaunt करते नजर आ रहे हैं
अब इस समय नवरात्रें चल रहे हैं… मान्यतों के अनुसार नवरात्रो के 9 दिनों में नॉन वेज तो दूर…. प्याज़ लहसुन खाने से भी परहेज किया जाता है और ऐसे समय में उनका नानवेज खाना और उसे कैमरे पर दिखा दिखा के खाने वाले तरीक़े ने तेजी से तूल पकड़ लिया.. लोगों ने उनकी इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ जमकर ग़ुस्सा निकाला.. यानि इस हरकत की वजह से तेजस्वी यादव की सोशल मीडिया पर खुब ट्रोलिंग हो रही है…
तेजस्वी यादव ने अपनी इस वीडियो को नवरात्रो से पहले 8 तारिख का बताया है
वैसे वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने अपनी इस वीडियो को नवरात्रो से पहले 8 तारिख का बताया है , और x पर पोस्ट करते हुए लिखा की ये वीडियो उन्होंने बीजेपी और गोदी मीडिया भक्तो का IQ चेक करने के लिए पोस्ट की थी।
अब विडियो जानबूझकर पोस्ट किया गया, Plan कर के post किया गया.. या तेजस्वी यादव का खाते खाते मन हुआ कि इसका एक विडियो बनाके अभी पोस्ट कर देना चाहिए… इसमे सच्ची बात कौन ही है.. ये तो तेजस्वी यादव और उनके साथ बैठे उनके साथी ही जानते होंगे.. लेकिन इस विडियो से वो लोगों के निशाने पर जमके तो आ ही गए हैं…
आप क्या सोचते हैं..क्या ये खाना खाते हुए ऐसे समय में विडियो बनाके सोशल मीडिया पर डालना.. क्या वाजिब या सही है… comment box में लिख के बताइये
-Khushi Sharma